माल्या केस में बुरे ‘फंसे’ मनमोहन और चिदंबरम, बीजेपी ने मीडिया को दिखाई दोनों की माल्या को लिखी चिट्ठियां

0
मनमोहन

बीजेपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विजय माल्या के साथ इन दोनों के पत्राचार की जानकारी दी और सारी चिट्ठियां मिडिया के सामने पेश की है। जिससे दोनों बुरी तरह घिरते दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट ने जारी किए गैर-जमानती वारंट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पात्रा ने दावा किया कि अभी बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले, जिन्होंने माल्या को टॉप ब्यूरोक्रेट्स से बात करने को कहा। उनके अनुसार, मनमोहन के निर्देश पर माल्या उनके सलाहकार टी के ए नायर से मिले। इतना ही नहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माल्या की मदद के लिए संबंधित मंत्रालयों से खुद बात की।

इसे भी पढ़िए :  बज गया चुनावी बिगुल :पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान, यूपी पर टिकीं सबकी निगाहें, किसका क्या होगा अंजाम ? चुनावों पर खास चर्चा COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

पात्रा ने बताया कि माल्या ने मनमोहन सिंह और चिदंबरम को दो-दो चिट्ठियां लिखीं। पात्रा ने बताया, 2004 में पहली बार माल्या को लोन दिया गया, फिर 2008 में लोन दिया गया। माल्या की कंपनी को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) घोषित कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी 2010 में फिर लोन दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन से इतर शी के सामने एनएसजी और मसूद मुद्दा उठा सकते हैं मोदी

पात्रा के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री को माल्या ने पहली चिट्ठी 4 अक्टूबर 2011 को और दूसरी चिट्ठी 22 नवंबर 2011 को लिखी जबकि तत्कालीन वित्तमंत्री को माल्या ने 21 मार्च 2013 और 22 मार्च 2013 को दो चिट्ठियां लिखीं।