नगरोटा हमले पर बोले चिदंबरम, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद खत्म नहीं होता’

0
चिदंबरम
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने नगरोटा हमले की तुलना मुंबई के आतंकी हमलों से की है। उन्होंने कहा कि नगरोटा हमला उतना ही शर्मनाक है जितना 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुआ आतंकी हमला है। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि सर्जिकल स्ट्राइक से सीमा पार से आतंकवाद को रोका जा सकता है। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की किताब ‘च्वाइसेज: इनसाइड द मेकिंग ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी’ के लॉन्चिंग समारोह में बोल रहे थे। इसके साथ ही चिदंबरम ने कहा कि गृह मंत्रालय में कोई एकीकृत कमांड नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने लिया ये फैसला, हटाए जाएंगे ISI चीफ रिजवान अख्तर!

सीमा पार और एलओसी के पार की कार्रवाई से भारत पर हमले से पाकिस्तानी आतंकी ग्रुप नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा, सीमा पर स्ट्राइकों की वजह से संतुलन बन गया है। पाकिस्तान को यह सिग्नल मिल रहा है कि यदि तुम कर सकते हो तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। लेकिन ऐसा मानना कि सर्जिकल स्ट्राइक से सीमा पार से आने वाले आतंक पर रोक लग जाएगी, गलत है और नगरोटा हमला इसका उदाहरण है।

इसे भी पढ़िए :  फिर फूटा स्वामी बम, चिदम्बरम के 21 गुप्त खातों की जानकारी की सार्वजनिक, कार्यवाई ना करने पर वित्त मंत्रालय पर भी भड़कें

अगली स्लाइड पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse