हो सकता है इस महीने दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़े । ये भी हो सकता है कि इस महीने दिल्ली के कई सरकारी कर्मचारियों को सैलरी ही न मिले। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, केंद्र सरकार की ओर से की गई नोटबंदी के बाद दिल्ली सरकार का टैक्स कलैक्शन 50 पर्सेंट तक गिर गया है, बाजारों में व्यापार चौपट हो गया, जिससे सरकार के पास कर्मचारियों को सैलरी देने लायक पैसा नहीं है।
Tax collection can be 50% low this month as there is no business in Delhi markets. If so, it would b hard to pay salaries of govt employees.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 3, 2016
इसके बाद सिसोदिया ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘ऐसी ही चिंता केंद्रीय वित्त मंत्री की उपस्थिति में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने उठाई है।’
Same concern being expressed by many stae Fin Ministers in GST council meet in presence of Union Fin Minister. 2/N
— Manish Sisodia (@msisodia) December 3, 2016
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने इसे आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला बताया था। उन्होंने कहा था कि इस फैसले से मोदी सरकार दुकानदार, छोटे व्यापारियों और आम आदमी को परेशान कर रही है. इस फैसले की वजह से कई लोगों की जान चली गई।