एक बार फिर विपक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और हालही में इंडिया टुडे को दिये गए मोदी के इंटरव्यू की जमकर आलोचना की है। जहां पीएम ने नोटबंदी के कदम को कालेधन और भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार करार दिया, तो वहीं विपक्ष ने का कहना है कि प्रधानमंत्री दिशाहीन हो चुके हैं और बस जुमलेबाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों की आलोचना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने यह कह कर कि बैंक खातों में जमा हो रहे पैसे काला धन है, एक बार फिर से पूरे देश का अपमान किया है” वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री असंगठित क्षेत्र को समझ नहीं पाए हैं। हम निगरानी का अपना काम जारी रखेंगे और आम लोगों के पैसे अमीरों की जेब में नहीं जाने देंगे।
पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि नोटबंदी का फैसला राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं है जिस पर सुरजेवाला ने पीएम से उल्टा सवाल पूछा है कि अगर इस कदम में राजनीति नहीं तो फिर प्रधानमंत्री क्यों नोटबंदी पर देशभर में रैलियां कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री का ढोंग है।
भ्रष्टाचार के खात्मे की बात पर सुरजेवाला का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री सच में भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं, तो उन्हें यह सबसे पहले अपने घर से शुरू करना चाहिए। प्रधानमंत्री का नाम सहारा की डायरियों में आया है, उन्हें देश को बताना चाहिए कि उन्होंने पैसे लिए हैं या नहीं?
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के हमले के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों में एक हैं। उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों का आगाज किया। उनसे समझदारी वाली सलाह लेने की बजाय आप उनका मखौल नहीं उड़ा सकते।”
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश