बगदादी ने अगर ये फैसला ले लिया तो एटम बम से भी ज्यादा तबाही मचा देगा

0
बगदादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इराक में बगदादी के साथ महायुद्ध अपने अंतिम पड़ाव है। बगदादी भी शायद अपने अंतिम ठिकाने पर है। इस समय बगदादी जहां हैं उस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। उस जगह का नाम है मोसुल का डैम, जिसे इराक में सद्दाम डैम के नाम से भी जाना जाता है। ये दजला नदी पर 1980-81 में बनकर तैयार हुआ था। सैकड़ों फुट उंचा ये डैम ही इराक की रेतीली जमीन को थामे हुए है। मोसुल का डैम ही इस पूरे इलाके में मौत के आगे दीवार बनकर खड़ी है। इसी डैम को इराक के साथ साथ पूरी दुनिया की ताकतें भी हर हाल में बचाए रखना चाहती हैं, क्योंकि इस डैम की दीवारे टूटने का मतलब है उस पूरे इलाके में भयंकर तबाही। इतनी तबाही जितनी शायद परमाणु बम से भी ना होती।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने चेताया, कहा- ISIS कर सकता है भारत में अटैक

इस डैम के पानी का सैलाब सुनामी से भी ज्यादा तबाही फैलाने का माद्दा रखता है। न्यूक्लियर बम से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी पल भर में खत्म करने की ताकत है। अगर इस डैम की दीवार टूट गई तो इसके पानी के प्रचंड वेग के आगे ऊंची से ऊंची इमारत भी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएंगी। दुनिया की कोई ताकत इसकी तबाही को रोक नहीं पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  धुंध के चलते चीन का बुरा हाल, देखिए तस्वीरें

बगदादी को पता है कि मोसुल के इस डैम को तबाह करके वो एक तीर से करोड़ों शिकार कर सकता है। करीब चार साल पहले आईएस ने मोसुल के साथ इस डैम पर मौत का पहरा बैठा दिया था। डैम की ताकत और तबाही की कुव्वत को अमेरिका और इराक बखूबी जानते थे। लिहाजा इराक ने पूरी ताकत झोंक दी। खुद अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने आसमान से मौत बरसाकर आईएस को खदेड़ दिया।
अगले पेज पर पढ़िए – मोसुल डैम के पानी से लंदन की टेम्स नदी को 600 बार भरा जा सकता है

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में ISIS कर सकता है रसायनिक हमला, सरकार ने जारी की चेतावनी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse