मैक्सिको में क्रिसमस के दिन हुए संघर्ष में 13 लोगों की मौत, 6 के सिर कटे मिले

0
मैक्सिको दंगा

दिल्ली: मेक्सिकों में जारी हिंसा क्रिसमस के दिन भी जारी रहा। क्रिसमस के दिन जारी हिंसा में 13 लोगों की हत्या कर दी गई है। एक राज्य में छह सिर मिले और एक अन्य राज्य में सात व्यक्तियों की हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  मेक्सिको, भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहता है

मिचोआकेन राज्य के अभियोजक कार्यालय ने कहा कि जिक्यूलपैन में छह सिर मिले हैं जहां हाल के वर्षों में मादक पदार्थ तस्करों के बीच संघर्ष होता रहा हैष संक्षिप्त बयान में कहा कि छह सिरों की पहचान नहीं हो सकी है और उनके धड़ भी नहीं मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर में युद्ध के हालात, ताइवान ने भेजे युद्धपोत

इस बीच, पड़ोसी राज्य ग्युरेरो के एतोयाक डे अल्वारेज़ में बंदूकधारी एक घर में घुसे और सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनमें पांच सदस्य एक ही परिवार के थे।

इसे भी पढ़िए :  कुवैत के एक इमारत में लगी आग, मरने वालों में 5 भारतीय और 4 पाकिस्तानी