Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने नोटबंदी के मामले पर एक बार फिर से मोदी पर हमला बोला है। राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी के यज्ञ ने किसानों की बलि ली है। ढ़ाई साल में सरकार ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया।
आइए जानते हैं राहुल ने किस तरह से मोदी को नोटबंदी पर एक बार फिर घेरने की प्रयास किया है।
- मोदी जी आपके इस नोटबंदी के यज्ञ में हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान की बलि चढ़ी है. इनका लक्ष्य यही है कि ग़रीबों का पैसा खींचो, अमीरों को सींचो।
- नोटबंदी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि जनता के खिलाफ था।
- आप मेरा जितना मज़ाक उडाना चाहते हैं, उड़ाइए, लेकिन मेरे सवालों का जवाब दे दीजिए, क्योंकि ये मैं नहीं देशवासी पूछ रहे हैं।
- प्रधानमंत्री हर बार अपना बयान बदल देते हैं। पहले कहा काला धन वापस लाऊंगा, फिर कहा ये लड़ाई आतंकवाद के ख़िलाफ़ है और फिर बोलने लगे कि ये कदम कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए है।
- नोटबंदी मज़दूर और हमारी माताओं-बहनों के ख़िलाफ़ थी। माता जी आपके घर पर जो पैसा है वो काला नहीं है सफेद है, आपके ख़ून-पसीने का पैसा है।
- 1% लोगों के घरों में लाखों करोड़ रूपए है जो काला है। 94% काला धन ज़मीन, सोने में और विदेशी बैंक अकाउंट में है।
- हिंदुस्तान के चोर होशियार और कंजूस होते हैं, ये अपना काला धन कैश में नहीं रीयल एस्टेट, ज़मीन और स्विस बैंक खातों में रखते हैं।
- अपने पिछले कुछ भाषणों में मोदी जी से बेनामी संपत्तियों और बार-बार बदलते नियमों पर सवाल पूछे थे। उन्होंने मेरे कुछ सवालों का जवाब दिया, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब नहीं मिला।
- मोदी जी ने गरीबों के लिए एक भी काम नहीं किया।
आगे देखिए राहुल गांधी की पूरी रैली
Use your ← → (arrow) keys to browse