प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान जाने के लिए माफी मांगने की वकालत करने वाले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अब बैकफुट पर आ गए हैं और मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने मोदी से माफी मांगने के लिए नहीं कहा था।
दरअसल सिनेमा ओनर्स एक्सिबिटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (COEAU) ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को सिंगल स्क्रीन पर रिलीज करने से इनकार कर दिया है। फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा के सिंगल स्क्रीन थिअटर में नहीं दिखाई जाएगी। फिल्म में पाकिस्तानी कलकार फवाद खान के होने की वजह से ऐसा कदम उठाने की बात कही जा रही है। इसी पर अनुराग का विरोध सामने आया था।
अब अनुराग फेसबुक पर सफाई देते नजर आए हैं। अनुराग ने कहा,’मैंने ये कहना चाहा था कि फिल्म उद्योग को आसान निशाना बनाया जा रहा है। मैं अपनी बात यहां इसलिए रख रहा हूं कि ताकि मुझे मीडिया को कोई बाइट नहीं देनी पड़े। मैंने कभी भी स्थिति पर कोई सवाल नहीं उठाया था। पीएम भविष्य की स्थिति से अनभिज्ञ पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे। लेकिन मेरी एक बात बतंगड़ बन गई। मैं इस बात से भलीभाति वाकिफ हूं कि सरकार कभी किसी फिल्म पर बैन की बात नहीं करती है। वह कभी पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजने की मांग भी नहीं करती। पीएम ने कभी मेरी फिल्म सेंसर नहीं की। लेकिन हमने उन्हें चुना है तो पीएम की ये जिम्मेदारी बनती है कि वह हमें ऐसे दबंग, मीडिया या राजनीतिक दलों से बचाएं।’