अनुराग कश्यप का यू-टर्न, कहा- नहीं कहा मोदी मांगें माफी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अनुराग ने कुछेक ट्वीट में अपना विरोध प्रदर्शित किया था। अनुराग ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुनिया हमसे सीख ले सकती है। हम हर समस्या का हल फिल्मों पर दोषारोपण करके और इन पर प्रतिबंध लगाकर निकालते हैं। करण जौहर हम आपके साथ हैं।’ अनुराग यहीं नहीं रुके, एक और ट्वीट में लिखा कि सर (मोदी) आपने अबतक 25 दिसंबर के पाकिस्तानी दौरे के लिए माफी नहीं मांगी। यह वही समय था जब मूवी की शूटिंग हो रही थी।’ गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने चिकन बिरयानी नाम के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए भी पीएम के माफी मांगने वाली बात कही थी। इस ट्वीट को लेकर अनुराग को ट्रोल भी किया गया। अनुराग ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भारत माता की जय बोला।

इसे भी पढ़िए :  ‘PM मोदी के जन्मदिन पर बने तीन विश्व रिकॉर्ड’

अनुराग के इस ट्वीट के बाद केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिपप्णी करना आज फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोग पीएम की आलोचना करते हैं। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘भारत में आजकल एक नया फैशन चलन में है। समाचारों में बने रहने के लिए कोई भी छात्र या फिल्म निर्माता बिना किसी तर्क के सीधे पीएम से सवाल पूछता है या उनके खिलाफ बोलता है।

इसे भी पढ़िए :  तय मात्रा से दोगुना नमक खाते हैं भारतीय, हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse