जम्मू कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। सुबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के बोबिया पोस्ट पर गोलीबारी की। इस इलाके में पाकिस्तानी आर्मी ने 24 घंटे में दूसरी बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की है। इसमें, BSF का एक जवान जख्मी हो गया। जवाबी कार्रवाई में BSF ने पाकिस्तानी रेंजर्स के एक जवान को मार गिराया।
इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद लांचिंग पैड के आसपास आतंकियों के मूवमेंट को बीएसएफ ने नोटिस किया है। बीएसएफ ने इसको लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है।