नई दिल्ली। भारत आने वाली 36 राफेल लड़ाकू विमानों के चल रहे उत्पादन की समीक्षा करने के लिए अगले हफ्ते भारतीय रक्षा बल की एक उच्च स्तरीय टीम फ्रांस की यात्रा पर जाएगी। उस दौरान सौदे के दूसरे हिस्से के भुगतान के तौर तरीकों को औपचारिक रूप दिया जाएगा। यह राशि इस साल दी जानी है। आपको बता दें कि राफेल विमान सौदा 7.878 अरब डॉलर का है। भारतीय रुपये में बात करें तो करीब 59 हजार करोड़ में आएगा
रक्षा सूत्रों ने यह भी बताया कि पहला राफेल लड़ाकू विमान 2019 के तय कार्यक्रम से कुछ महीने पहले ही भारत आ जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की सदस्यता वाली एक टीम अगले हफ्ते फ्रांस जाएगी। यह सौदे का दूसरा हिस्सा भुगतान करने के तौर तरीकों पर काम करेगी।
गौरतलब है कि भारत और फ्रांस ने पिछले साल 23 सितंबर को राफेल लड़ाकू विमानों के लिए लगभग 59,000 करोड़ रूपये के सौदे पर हस्ताक्षर किया था। यह आधुनिक मिसाइलों और हथियार प्रणाली से लैस होगा। एक इंजन वाले विमान की कीमत 9.1 करोड़ यूरो होगी और दो सीटों वाले प्रशिक्षक विमान की कीमत 9.4 करोड़ यूरो होगी।