फिर भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का लेगी बदला!

0
क्रिकेट
File Photo

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर सो दो-दो हाथ करती दिखेंगी, वह भी आईसीसी के ही बड़े टूर्नामेंट में एक फिर ऐसा होगा। बस फर्क इतना है कि यह दोनों देशों की पुरुष नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट टीमें होंगी, जो इंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी।

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच यह मुकाबला 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर होगा। टीम इंडिया की नजरें हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में पुरुष टीम को पाक टीम के हाथों मिली करारी हार का बदला लेने पर भी रहेगी। ऐसे में एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैन टीम की जीत के लिए दुआ करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पेस और बोपन्ना ने ओलंपिक से पहले कोई तैयारी नहीं की थी: महेश भूपति

महिला क्रिकेट में पाकिस्तान टीम को टीम इंडिया के खिलाफ जीत का इंतजार है। भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच साल 2005 से साल 2017 के बीच कुल 9 वनडे खेले गए है, जिनमें से पाकिस्तान को सभी में हार मिली है। गौरतलब है कि पुरुषों के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड में पाकिस्तान टीम भारत पर हावी है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट खासतौर से वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम कभी भी नहीं जीत पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर उसका रिकॉर्ड बेहतर है।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को पछाड़कर बना रैंकिग में नंबर वन

वैसे तो मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम काफी मजबूत है। उसका प्लस पॉइंट यह है कि मिताली का मिजाज बेहद शांत और वह ‘कूल’ फैसले लेती हैं। ऐसे में वह भारतीय महिला टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं आने देंगी, लेकिन उनको भी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की तरह अतिआत्मविश्वास से बचना होगा। अन्यथा अपना दिन होने पर पाक टीम एक बार फिर उलटफेर कर सकती है। भारत के पास मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, जो भारत को इस मैच में जीत दिला सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  रियो पैरालिंपिक: भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने जीता गोल्ड