खून का बदला खून: पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, अब तक 100 आतंकी ढेर

0
पाकिस्तान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की शहाबाज कलंदर दरगाह पर हुए आतंकी हमले में 10 के बाद पाकिस्तान ने पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न शहरों में दर्जनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले 48 घंटों में अब तक 100 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। पाकिस्तान में चल रहे इस बड़े ऑपरेशन में आतंकियों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जब पाकिस्तान में उड़ा ‘ऊं’ का मजाक तो कैसे थमा विवाद

अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक करीब 100 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है और बाकियों की तलाश जारी है। यानी दरगाह में हुए धमाके में 100 बेगुनाह लोगों की मौत का बदला पाकिस्तान ने 100 आतंकियों के खून से लिया। लेकिन अभी भी हिसाब बराबर नहीं हुआ है, ऑपरेशन बदला अभी भी जारी है..और ना जाने ये कितने और आतंकियों को मौत के घाट उतारकर थमेगा। अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक आतंकियों को चुन-चुन कर मारने का यह अभियान जारी रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 45 लोगों की मौत, बोको हराम पर घूमी शक की सुई

पैरामिलिट्री सिंध रेंजर्स ने बताया कि प्रांत में रातभर चले अभियान में चार दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने तीन दर्जन आतंकियों को मारने का दावा किया है।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ 3 सेकेंड में मौत को मात देकर ट्रक ड्राइवर ने बचाई जान, WATCH VIDEO

अधिकारियों के मुताबिक, कबायली क्षेत्र खुर्रम, बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत के सरगोधा में भी कई आतंकियों को मारने में सफलता मिली। सेना अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ यह अभियान आगे और भी तेज होगा क्योंकि सरकार ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है।

अगले स्लाइड में पढ़ें – आतंक का नामों निशान मिटाने के लिए पाकिस्तान ने और क्या इंतजाम किए हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse