अंकारा में रूस के राजदूत की सरेआम हत्या,’अलेप्पो का लिया बदला!’ दिल थामकर देखें हत्या का वीडियो

0
अंकारा
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। अंकारा में एक आर्ट गैलरी में एक प्रदर्शनी में भाषण देने के लिए उठे एंड्रे कार्लोफ पर 22 साल के मेवलुत मेर्त एडिन्टास ने गोली चलाई। मेवलुत मेर्त एडिन्टास अंकारा में दंगारोधी पुलिस का सदस्य रह चुका था। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी नारे लगा रहा था, ‘अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो।’

इसे भी पढ़िए :  खतना करते समय डॉक्टर ने काट दिया बच्चे का लिंग

गोली चलाने वाले इस शख्स ने अल्लाहू-अकबर के नारे भी लगाए। गोली चलाने वाले इस शख्स का नाम मेवलुत मेर्त एडिन्टास है। इसने आर्ट गैलेरी में प्रवेश करने के लिए पुलिस पहचान-पत्र का इस्तेमाल किया था।
एम्बेसडर की हत्या के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और सुरक्षा प्रमुख की आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि मारे गए राजदूत तुर्की के साथ चल रही उस बातचीत का हिस्सा थे जिसके तहत अलेप्पो में लोगों को बाहर निकाला गया है। इस घटना के बाद तुर्की में रूसी एम्बेसी के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  महात्मा गांधी के पोते कनु गांधी का निधन, PM ने जताया दुख

इस खबर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें –

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse