पेइचिंग : सेक्स के दौरान आवाजें निकालना आमतौर पर लोगों की आदत होती है, लेकिन अगर ये आवाजें आपको मुश्किल में फंसा दे तो? चीन के दक्षिणी गुआंगजी प्रांत में कुछ ऐसा ही हुआ। यहां एक होटल में ठहरे हुए एक शख्स ने नाराज होकर एक कमरे का दरवाजा खटखटाया और अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर दूसरे शख्स की जमकर पिटाई की। मार खाने वाले की गलती यह थी कि वह जोर-जोर से आवाजें निकालकर सेक्स कर रहा था।
डेली मेल की एक खबर के मुताबिक, होटल में लगे CCTV कैमरा ने यह घटना दर्ज कर ली। फुटेज में एक आदमी होटल के एक कमरे को जोर-जोर से धक्का देता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह शख्स एक स्थानीय कारोबारी है। घटना 13 अक्टूबर की है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, झांग नाम का यह शख्स अपने ऑफिस के सहकर्मियों के साथ इस होटल में ठहरा था। अगले दिन सुबह होने वाली एक मीटिंग में शामिल होने के लिए ये सभी यहां आए थे।
अगले पेज पर पढ़िए- कैसे हुई झगड़े की शुरूआत