रात में झांग की नींद अचानक खुल गई। उसके बगल वाले कमरे में एक जोड़ा सेक्स करते हुए जोर-जोर से आवाजें निकाल रहा था। उनकी आवाजों से ही झांग की नींद खुली। उस जोड़े को शांत होने के लिए कहने झांग अपने कमरे से निकलकर बाहर गैलरी में आया। झांग ने उनसे धीमी आवाज में बोलने कहा, लेकिन कमरे के अंदर से बोलते हुए प्रेमी जोड़े के पुरुष ने झांग को गालियां दे दीं। दोनों के बीच लड़ाई बढ़ गई, जिसे सुनकर झांग के सहकर्मी वहां पहुंचे। इसके बाद गुस्से में आकर झांग ने लात मारकर कमरे को खोला और उस युवक को घसीटते हुए बाहर लाया। इसके बाद झांग ने लात और घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, कमर से ऊपर तक के उसके कपड़े भी झांग ने उतरवा दिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने दोनों की लड़ाई खत्म करवाई। खबरों के मुताबिक, झांग ने जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दिखाने की बात स्वीकार की है। उसने पीड़ित युवक को 15,000 रुपये का मुआवजा देने पर भी हामी भरी।