दिल्ली
दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान में इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पाई है कि दक्षिण चीन सागर में चीन के क्षेत्रीय विस्तार से कैसे निपटना है। अब राजनयिक गतिरोध के और गहरा जाने की आशंका है।
आसियान के 10 देशों के विदेश मंत्रियों ने कई घंटे तक चर्चा की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बीते शनिवार को भी वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा की थी।
बातचीत के बाद जारी बयान में कहा गया है कि मंत्रियों ने क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ठोस एवं रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया।
उधर, थाईलैंड के विदेश मंत्री सेक वानामेती ने कहा कि बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे दोपहर के भोज पर बातचीत कर रहे हैं जिसके बाद वे आसियान र्रिटीट पर बातचीत करेंगे। र्रिटीट के दौरान मुद्दे पर चर्चा होगी।’’