You Tube पॉर्न कॉन्टेंट से भर गया है। यूट्यूब पर न सिर्फ पॉर्न विडियोज अपलोड किए जा रहे हैं, बल्कि कॉपीराइट्स का उल्लंघन करके पाइरेटेड कॉन्टेंट भी डाला जा रहा है। यूट्यूब पर वैसे तो सेक्शुअल कॉन्टेंट के लिए कड़े नियम हैं, लेकिन गूगल की एक चूक की वजह से ये सब हो रहा है।
दरअसल यूट्यूब पर जैसे ही कोई विडियो अपलोड किया जाता है, गूगल की होस्टिंग सर्विस उसे Content-ID सॉफ्टवेयर से स्कैन करती है। इस विडियो को कॉपीराइटेड मटीरियल से भी कंपेयर किया जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान उस कॉन्टेट को भी हटा दिया जाता है, जो वेबसाइट के कड़े ऐंटी-सेक्स रूल्स पर खरा नहीं उतरता।
इस पूरी प्रक्रिया को तभी फॉलो किया जाता है, जब विडियो को पब्लिकली पब्लिश किया जाता है। जब विडियोज़ को पब्लिक व्यूइंग के लिए अपलोड नहीं किया जाता, तब वेबसाइट के लिए एक तरह का चोर दरवाजा बन जाता है। इस तरह से कुछ भी अपलोड किया जाए, उसे फिल्टर आउट नहीं किया जाता।