नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, सुशील शिंदे समते कई नेता गिरफ्तार

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुधवार को कांग्रेस पार्टी देश के अलग-अलग शहरों में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। पार्टी कार्यकर्ता देशभर में अलग-अलग जगह स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर का घेराव कर रहे हैं।

 

 

कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में  जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक चव्हण, संजय निरुपण और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके अलावा नागपुर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, शंकरसिंह वाघेला और भरत सिंह सोलंकी को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान अपनी हिरासत में ले लिया है। वहीं

इसे भी पढ़िए :  ये कौन है जो मोदी सरकार के हर फैसले पर लेता है चुटकियां? राष्ट्रगान को भी नहीं बख्शा

 

 

दूसरी तरफ वित्तीय मामलों की स्थाई संसदीय कमेटी की बैठक चल रही है। इस कमेटी के सामने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल पेश हो सकते हैं। कांग्रेस नेता विरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास, बैंकिंग सेक्रेट्री अंजुली चिब दुग्गल, रैवन्यू सेक्रेट्री हसमुख आढिया भी पेश होंगे। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि आईसीआईसीआई की चंदा कोचर और पंजाब नेशनल बैंक की उषा अनंतसुब्रमण्यम भी पेश होंगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस कमेटी के सदस्य हैं।

इसे भी पढ़िए :  पर्रीकर पर भड़के अमरिंदर सिंह, बताया- अबतक का सबे बेकार और जोकर रक्षा मंत्री

 

 

इस कमेटी में पटेल नोटबंदी और इसका अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर के बारे में बताएंगे। साथ ही वो कैश की कमी को लेकर आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी बताएंगे। इस मीटिंग में भारतीय करंसी के 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने और इसके असर के बारे में चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से बड़े बड़े नेताओं की हालत पस्त, जानिए कैसे काट रहे हैं दिन

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse