एमपी सरकार का फरमान, स्कूल-कॉलेजों में लगे पीएम नरेंद्र मोदी, विवेकानंद की फोटो नहीं तो भुगतना होगा अंजाम

0
नरेंद्र मोदी

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को निर्देश जारी कर कहा कि सभी प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर लगाना अनिवार्य होगा। अगर किसी संस्थान में इनकी तस्वीरें नहीं पाई गईं तो उनके खिलाफ सरकार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अपने ताजा आदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश जारी कर कहा है कि अपने-अपने संस्थान परिसर में पांच अहम लोगों की तस्वीर लगाएं। आदेश में यह भी कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान अगर कोई संस्थान इसका उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

इसे भी पढ़िए :  शहरी गरीबों के घर का किराया चुकाएगी मोदी सरकार !

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक मंत्री जी के आदेश के मुताबिक जिन पांच हस्तियों की तस्वीर शिक्षण संस्थानों और शिक्षा से जुड़े कार्यालयों में लगाई जानी है उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, स्वामी विवेकानंद और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर शामिल हैं। स्कूली एवं उच्च शिक्षा विभाग ने मंत्री जी के आदेश के मुताबिक सरकारी सर्कुलर सभी संस्थानों को भेज दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आशीष उपाध्याय ने बताया कि मंत्री जी ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों को पांच हस्तियों की तस्वीर लगाने को अनिवार्य कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली महिला क्रिकेट टीम से मिले पीएम मोदी

वहीं विपक्ष इस फैसले को संघ के दबाव में लिया गया फैसला बताकर इसकी आलोचना कर रहा है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि संघ अब सरकारी काम काज में अपनी विचारधारा थोपने लगा है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा कि ये लोग स्वामी विवेकानंद को सिर्फ इसलिए अपनी मुहिम से आत्मसात कर रहे हैं क्योंकि उनकी विचारधारा संघ से मिलती-जुलती रही है।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी का सीएम योगी ने किया स्वागत, हाई कोर्ट के 150 साल पूरे होने पर हो रहा कार्यक्रम