सड़क चलती लड़की से कहा- पैसे लो और सेक्स करो

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

बेंगलुरु : 38 साल की गृहिणी मालविका (बदला हुआ नाम) के लिए दोपहर को शहर के दूसरे हिस्से में रहने वाली अपनी बहन के यहां जाना आफत हो गई। आरोप है कि 2 युवकों ने उन्हें सरेआम अपने साथ सेक्स करने को कहा। पीड़ित महिला का कहना है कि दोनों युवकों ने बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए सेक्स करने के बदले 2,000 रुपये देने की पेशकश की। पीड़िता ने बताया, ‘मैं अपनी बहन के घर से शाम के करीब 4 बजे लौट रही थी। जब मैं अतिगुप्पे सरकारी कॉलेज के पास आई, तो वहां खड़े एक ऑटो से कूदकर 2 युवक बाहर आए। उन्होंने मुझे अपने साथ सेक्स करने को कहा और बदले में 2,000 रुपये देने की पेशकश की। उन्होंने बेहिचक मुझे अपने साथ चलने को कहा। फिर उन्होंने मेरे दोनों हाथ पकड़कर मुझे खींचना शुरू किया। डरकर जब मैं चीखी, तो उनमें से एक ने मुझे मारा।’

इसे भी पढ़िए :  'KISS का कहर': ड्राइविंग कर रही लड़की ने की साथी को 'किस', हुई हादसे की शिकार

मालविका उन युवकों के आगे गिड़गिड़ाईं, लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद एक आरोपी ने मालविका के चेहरे पर मारा। जब वह रोने लगीं, तो वहां आसपास के कुछ लोग उस ओर आने लगे। भीड़ को आते देखकर एक आरोपी वहां खड़ी एक बाइक पर बैठकर भाग गया और दूसरा अपनी ऑटो वहीं छोड़कर फरार हो गया। हालांकि मालविका ने उस ऑटो का नंबर नोट कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।
जब आरोपियों को मालविका द्वारा पुलिस में शिकायत करने की बात पता चली, तो किसी तरह वह पीड़िता के बेटे तक पहुंच गए और उसे धमकाया। आरोपियों ने कहा कि अगर मालविका शिकायत वापस नहीं लेतीं, तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। मालविका की आंख में चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है। उन्हें अब अपनी बेटी की चिंता सता रही है। उन्हें लगता है कि अगर आरोपी उनके बेटे तक पहुंच सकते हैं, तो उनकी बेटी को भी खोज सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीमार मां का हाल जानने कोच्चि पहुंचा मदनी

उधर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमारी शुरुआती जांच के मुताबिक पीड़िता ने कुछ महीने पहले इन्हीं आरोपियों को अपने भाई के बेटे को पीटते हुए देखा था और उसे बचाने दौड़ी थीं। तब दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और बाद में समझौता हो गया। हो सकता है कि आरोपियों ने बदला लेने के लिए अब ऐसा किया हो। उन्हें पकड़ने के बाद ही बात साफ हो सकेगी।’

इसे भी पढ़िए :  ‘मानवाधिकार के मामले में झारखण्ड सरकार का रिकॉर्ड संतोषजनक’