कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान दुर्घटना में 2 कलाकारों की मौत की संभावना हैं। हालांकि अब तक मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। यह हादसा मस्थीगुड़ी नाम की फिल्म के लिए स्टंट करते वक्त हुआ है।
हादसा उस वक्त हुआ जब थिप्पागोंडनहल्ली झील के ऊपर हेलीकॉप्टर से स्टंट फिल्माया जा रहा था। बताया जा रहा है कि राघव और अनिल नाम के दो कलाकार मस्थीगुड़ी फिल्म के लिए हीरो विजय के साथ हेलीकॉपटर से झील में छलांग लगाकर स्टंट कर रहे थे। रेस्क्यू टीम ने हीरो की जान बचा ली है, लेकिन राघव और अनिल अभी तक नहीं मिले हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। हादसे के बाद से फिल्म की पूरी कास्ट डरी-सहमी हुई है।
वीडियो में देखिए किस तरह से कलाकर हैलीकॉप्टर से कूद रहे हैं-
#WATCH: Two Kannada actors missing after they jumped from a chopper into Thippagondanahalli Reservoir during a movie shoot in Bengaluru. pic.twitter.com/MBTzbicvxl
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016