फिल्म शूटिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से स्टंट करते हुए 2 कलाकारों की मौत

0
कलाकारों

कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान दुर्घटना में 2 कलाकारों की मौत की संभावना हैं। हालांकि अब तक मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। यह हादसा मस्थीगुड़ी नाम की फिल्म के लिए स्टंट करते वक्त हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  सिंगिंग के बाद अब लैक्मे फैशन वीक में यूलिया वंतूर बिखेरेंगी अपना जलवा

हादसा उस वक्त हुआ जब थिप्पागोंडनहल्ली झील के ऊपर हेलीकॉप्टर से स्टंट फिल्माया जा रहा था। बताया जा रहा है कि राघव और अनिल नाम के दो कलाकार मस्थीगुड़ी फिल्म के लिए हीरो विजय के साथ हेलीकॉपटर से झील में छलांग लगाकर स्टंट कर रहे थे। रेस्क्यू टीम ने हीरो की जान बचा ली है, लेकिन राघव और अनिल अभी तक नहीं मिले हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। हादसे के बाद से फिल्म की पूरी कास्ट डरी-सहमी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  'हम आपके हैं कौन' के 22 साल पूरे, इमोशनल हुईं माधुरी

वीडियो में देखिए किस तरह से कलाकर हैलीकॉप्टर से कूद रहे हैं-

इसे भी पढ़िए :  KBC सीजन-9 बना भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो