मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘बाहुबली 2’ अभी मार्केट में आई भी नहीं, और फिल्म ने 45 करोड़ कमा भी लिए। जी हां ‘बाहुबली’ का अगला भाग 2017 में आने वाला है और इस फिल्म के थियेटर राइट्स के लिए डिस्ट्रिब्यूवटर्स बड़ी से बड़ी कीमत देने को तैयार थे। फाइनली फिल्म के तमिलनाडु के लिए थियेटर राइट्स 45 करोड़ रुपये की कीमत में बिके हैं। खरीदार का नाम व जानकारी अभी गोपनीय रखी है। फिल्म का नाम ‘बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन’ होगा। फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग चल रही है।
फिल्म में मुख्य भूमिका राणा डग्गुबाती, प्रभास, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी निभा रहे हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसबरी से इंतजार है। आखिर दर्शक जानना चाहते है कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।