VIDEO: बीजेपी ने राजनीति में परिवारवाद पर वीडियो किया जारी, पर कर बैठे ये बड़ी गलती

0
बीजेपी ने

बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो के जरिए राजनीति में भाई-भतीजावाद करने वालों पर निशाना साधा है। इस वीडियो में बीजेपी ने गांधी परिवार, मुलायम परिवार के साथ साथ लालू परिवार पर हमला कर ये बताने की कोशिश की है कि सभी पार्टियों में परिवारवाद को बढ़ावा दिया जाता है। साथ ही वीडियो में बीजेपी ने लिखा है, ‘अगर आपका भाई प्रधानमंत्री होता, तो क्या आप पतंग बेच रहे होते…ज़रा सोचिए!’ वीडियो में पीएम मोदी के भाई को पतंग बेचते, दूसरे को गौशाला में हेल्‍पर का काम करते और एक निजी कंपनी में फिटर के तौर पर दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पीएम मोदी के सभी भाई-भतीजे बेहद आम जिंदगी जीते हैं, जबकि गांधी, यादव, अब्दुल्ला जैसे अन्‍य राजनैतिक परिवारों के ज्‍यादातर सदस्‍य राजनीति में आ गए हैं। इसके साथ ही अन्‍य राजनैतिक परिवारों के सभी सदस्‍यों की जानकारी सामने रखकर दर्शकों से फैसला करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  दोस्त से धोखा खाने के बाद भाजपा नेता ने किया सुसाइड

बीजेपी आईटी सेल द्वारा बनाए गए इस वीडियो में अन्‍य परिवारों के भाई-भतीजावाद को दिखाते हुए एक बड़ी चूक हो गई है। दरअसल गांधी परिवार का फैमिली ट्री दिखाती स्‍लाइड में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके सांसद बेटे वरुण गांधी का नाम भी शामिल है। दोनों मां-बेटे नेहरू-गांधी परिवार से अलग रहते हैं और बीजेपी के ही सदस्‍य हैं।

इसे भी पढ़िए :  30 साल पुराने हथियारों से सेना ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक, पूरे आंकड़े आपको चौंका देंगे

वहीं स्‍लाइड चलते समय बैकग्राउंड में आवाज आती है, गांधी परिवार के भाई-भतीजावाद ने देश में एक बड़े राजनैतिक साम्राज्‍य की स्‍थापना कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी की तुलना लालकृष्ण आडवाणी से करने पर चेतन भगत पर भड़के शत्रुघ्‍न सिन्हा, पढ़िये क्या कहा