बिहार के तर्ज पर यूपी में भी समाजवादी पार्टी और कांंग्रेस समेत कई दूसरे दलों महागठबंधन की बात लगभग फाइनल है। हालांकि कई मुद्दों पर अब भी चर्चा जारी है। अखिलेश कांग्रेस को 90 सीटें देने पर राजी हैं हालांकि, कांग्रेस अपने लिए 100 से अधिक सीटें मांग रही है। अखिलेश खुद इस ग्रांड एलायंस का स्वरूप तैयार कर रहे हैं।
यूपी में बीजेपी के खिलाफ बनने वाला ये गठबंधन अजीत सिंह की अगुवाई वाले आरएलडी के बिना भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक अभी आरएलडी और सपा में बातचीत भी शुरू नहीं हुई है। सपा की नजर मुस्लिम वोटों पर हैं और पश्चिमी यूपी में हाल के दिनों में जाट और मुस्लिम समुदाय के बीच बढ़े तनाव के बीच सपा अभी आरएलडी से बचने की कोशिश कर रही है। हालांकि, कई अन्य दलों के साथ बातचीत चल रही है और कांग्रेस के साथ भी ज्यादातर मुद्दों पर सहमति दिख रही है। ऐसे में जल्द ही यूपी में महागठबंधन का ऐलान हो सकता है।