तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता अपनी तबीयत खराब होने के चलते हॉस्पिटल में हैं, और उनकी नाज़ुक हालत की वजह से समर्थक काफी निराश हैं। उनकी तबीयत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है। जयललिता की गैरहाजरी में राज्य सरकार का काम करने के तरीके में तबदीली आई है। राज्य सचिवालय में होने वाली बैठकें जयललिता की तस्वीर के सामने हो रही हैं। मंत्री इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि मीटिंग के वक्त जयललिता की फोटो डेस्क पर जरूर हो। उनकी सरकार के मंत्री चाहते हैं कि शासन की सारी कार्यवाही ‘अम्मा’ की आंखों के सामने हो।
राज्य सरकार के सूचना विभाग की ओर से इन रिव्यू बैठकों की तस्वीरें जारी की जा रही हैं। विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि तस्वीरों के साथ यह कैप्शन जरूर जाए कि सब कुछ चीफ मिनिस्टर के ‘आदेश के मुताबिक’ हो रहा है। हालांकि, विभाग ने इस बारे में नहीं बताया कि बीमार जयललिता ने ये आदेश कैसे दिए?
अगले पेज पर पढ़ें जयललिता की बीमारी से निराश होकर समर्थक ने की आत्महत्या
































































