दिल्ली
बीएसएफ और पाकिस्तान के रेंजर्स के बीच अगले हफ्ते बातचीत होने की संभावना है। यह बातचीत सीमा पर बढ़ रही कटुता को रोकने के लिए होने वाली है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल यानि और पाक रेंजर्स के बीच डीजी स्तर की वार्ता इस्लामाबाद में होगी। चर्चा में सीमा सुरक्षा, आतंकवाद और घुसपैठ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर पर दिए बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शरीफ ने कहा था कि उनका ये सपना है कि एक दिन कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो जाएगा।
इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ये नवाज शरीफ का बहुत ही खतरनाक सपना है, जो कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा।
सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद और अन्य आतंकियों की मदद से आतंकवादी गतिविधियों को उस जगह पर अंजाम दे रहा है, जो भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत पाकिस्तान के पीएम को कहना चाहता है कि उनका ये सपना कभी भी पूरा नहीं होने वाला है।