प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 3 दिन की यात्रा पर जापान रवाना हो गए। एकतरफ जहां देश में पैसो को लेकर हर तरफ चर्चा है। वही दूसरी और पीएम जापान के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे में दोनों देशों के बीच परस्पर व्यापार, निवेश, सुरक्षा को बढ़ाने पर विचार करने के साथ ही नागरिक परमाणु समझौता हो सकता है। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ सालाना बैठक भी करेंगे।
पीएम मोदी जापान के राजा से भी मिलेंगे। ये पीएम मोदी की दूसरी जापान यात्रा होगी। पीएम मोदी जापानी पीएम के साथ शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में बैठकर टोक्यो से कोबे जाएंगे। यात्रा से पहले मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार इसी बुलेट ट्रेन तकनीकी का इस्तेमाल मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे में किया जाएगा। पीएम मोदी कोबे स्थित कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज कारखाने का भी दौरा करेंगे। ये बुलेट ट्रेन इसी कारखाने में तैयार होती है।