
पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, “मैं 10-12 नवंबर तक सालाना बैठक के लिए जापान यात्रा पर रहूंगा। प्रधानमंत्री के तौर पर ये मेरी दूसरी जापान यात्रा है। मैं भारत और जापान के शीर्ष कारोबारियों से दोनों देशों के आपसी व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर चर्चा करूंगा।” बयान में कहा गया है कि 11 नवंबर को जापानी पीएम आबे से मुलाकात में पीएम मोदी दोनों देशों के संबंधों के परस्पर सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
इस बयान में कहा गया है कि भारत और जापान दोनों ही साझा बौद्ध विरासत, लोकतांत्रक मूल्यों और खुली, समावेशी और नियमों का सम्मान करने वाली वैश्विक व्यवस्था में यकीन रखते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे में दोनों देश आपस में नागरिक परमाणु समझौता कर सकते हैं जिसके बाद अमेरिकी परमाणु कंपनियों को भारत में परमाणु संयंत्र लगाने में मदद मिलेगी।































































