ट्रंप की टेकनीक को यूपी में आजमाएंगे अखिलेश, ये पांच युवा देंगे अखिलेश का साथ

0
ट्रंप की टेकनीक

ट्रंप की टेकनीक को यूपी में आजमाएंगे अखिलेश।यूपी के सीएम अखिलेश यादव टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हैं। जनाधार जुटाने के परंपरागत तौर तरीकों के अलावा जनता तक अपने काम को पहुंचाने के लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी बखूबी करते हैं। यही वजह है कि अखिलेश ने अपनी यूथ ब्रिगेड के पांच युवा नेताओं को अमेरिका में इलेक्शन कैंपेनिंग की ट्रेनिंग कराई है। ये पांचों युवा नेता अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन का रिजल्ट आने के बाद वापस भारत लौट आएंगे। माना जा रहा है कि इन युवाओं को यूपी इलेक्शन कैंपेनिंग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम सिंह के लिए खलनायक बनने को भी हूं तैयार: अमर सिंह

1
अमेरिका का अनुभव यूपी में आएगा काम
सीएम अखिलेश ने अपनी यूथ ब्रिगेड के दस खास युवा नेताओं को इलेक्शन कैंपेनिंग की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजा था। इनमें से दो नेताओं को पहले ही वापल बुला लिया गया था, जबकि तीन युवा नेता इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा नहीं कर पाए। लेकिन अखिलेश की टीम के पांच युवा नेता अमेरिका में इलेक्शन कैंपेनिंग की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौट रहे हैं।अनिल यादव नोएडा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हैं, पंखुड़ी पार्टी की प्रवक्ता हैं, निदा खान हाई कोर्ट में यूपी सरकार की वकील हैं, निधि यादव टूरिज्म काउन्सिल की सदस्य हैं और प्रणव पटेल मुंबई विश्वविद्यालय में टीचर हैं।
3
अखिलेश को आता है टेक्नोलॉजी का असली इस्तेमाल
बीते विधानसभा चुनाव के दौरान पिता मुलायम के विरोध के बावजूद भी अखिलेश ने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से लैपटॉप का वादा किया। विदेश से पढ़ाई कर लौटे अखिलेश जानते हैं कि आने वाले वक्त में सफल होने के लिए टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि आने वाले इलेक्शन के लिए भी अखिलेश जनाधार मजबूत करने के परंपरागत उपायों के अलावा दूसरे विकल्पों पर भी ध्यान दे रहे हैं।
सीएम अखिलेश आज के जमाने के युवा नेता हैं। लिहाजा, जनता से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को वह बखूबी जानते हैं। यही वजह की बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मुकाबले अखिलेश सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हैं। इतना ही नहीं यूपी की जनता तक सपा सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए अखिलेश की सोशल मीडिया टीम 24X7 काम करती है।

इसे भी पढ़िए :  मिशन 2017: उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी आज दिखाएंगे ताकत