यूपी इलेक्शन: बीजेपी आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट

0
यूपी

नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कुल 403 प्रत्याशियों की सूची लगभग फाइनल कर ली है। इसमें से फिलहाल कुल 240 उम्मीदवारों की सूची रविवार या सोमवार को घोषित होने की बात कही जा रही है। इसमें करीब 150 सीटें पश्चिमी यूपी की हैं। सबसे पहले उन सीटों के उम्मीदवार चुने गए हैं, जहां प्रथम और द्वितीय चरण में यानी 11 और 15 फरवरी को चुनाव होना है। पहले चरण की अधिसूचना 17 जनवरी को जारी होगी। भाजपा गठबंधन सहयोगियों अपना दल को आठ तथा एसबीएसी को चार सीटें दे सकती है।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO : यूपी में झाड़-फूंक के नाम पर लड़की के साथ मौलाना का अश्लील वीडियो हुआ वायरल

पार्टी ने लखनऊ में आधुनिकतम चुनाव वार रूम तैयार किया है। जिससे चुनाव प्रचार पर चौबीस घंटे निगरानी रखी जा सके ।जिसमे 100 कार्यकर्ताओं की टीम तैनात कर दी गयी है। चुनाव वार रूम से सोशल नेटवर्क, रिसर्च, न्यूज मानिटेरिंग तथा प्रेस ब्रीफिंग की भी निगरानी रखी जायेगी । भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिये पोस्टर वार, कानून व्यवस्था तथा समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार की असफलता तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियो के बारे में एक मेगा कार्यक्रम तैयार किया है।

इसे भी पढ़िए :  'मैं गधे की तरह देश के लिए काम करता हूं'- पीएम नरेंद्र मोदी