बीजेपी ने दी सफाई, किसी उम्मीदवार के धर्म को लेकर उसे टिकट देने से नहीं किया गया मना

0
बीजेपी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न दिए जाने को लेकर घिरी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को धर्म के चलते टिकट देने से इनकार नहीं किया है। बीजेपी ने जोर देते हुए कहा कि पार्टी घोषणापत्र में तीन तलाक का जिक्र अल्पसंख्यक महिलाओं के कल्याण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। पार्टी सभी धर्मों का बराबर आदर करती है। टिकट दें या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे भी हमें जीतने लायक पैमाने पर अगर 20 मुस्लिम कार्यकर्ता भी मिलते तो हम विचार जरूर करते।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : सरेआम दो महिलाओं पर टूट पड़े हैवान, सोती रही योगी की एंटी रोमियो स्क्वॉयड, वीडियो हुआ वायरल

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह और आधिकारिक प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए चुनावी राज्य में अल्पसंख्यकों के हितों की हिफाजत में पार्टी की स्थिति का बचाव किया। उन्होंने कहा कि अगर डर से भारी संख्या में लोग अपना घर बार छोड़कर भागते हैं तो यह किसी भी जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी के लिए चिंता का विषय है। इस समस्या को धार्मिक जुड़ाव के चश्मे से नहीं देखें। उन्होंने राज्य के मुस्लिम बहुल कैराना से हिंदुओं के भारी संख्या में पलायन का जिक्र करते हुए यह कहा।

इसे भी पढ़िए :  अगर आर्टिकल 35ए से छेड़खानी हुई तो कश्मीर में ऐसा जनविद्रोह देखने को मिलेगा : फारुख अब्दुल्ला

गौरतलब है कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को यह कह कर एक विवाद छेड़ दिया था कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा है क्योंकि उसे इस समुदाय से जीतने लायक कोई उम्मीदवार नहीं मिला। उन्होंने राजस्थान के कोटा में संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में किसी भी विधानसभा सीट के लिए मुसलमान को टिकट नहीं दिया है क्योंकि पार्टी को एक भी ऐसा उम्मीदवार नहीं मिला, जो जीत सुनिश्चित कर सकता हो। उन्होंने कहा था कि चुनाव में जाति आधार पर टिकट बंटवारा अनिवार्य था। उन्होंने कहा कि जब आरक्षण जाति के आधार पर दिया जा सकता है, तो पार्टी का टिकट जाति के आधार पर क्यों नहीं बांटा जा सकता? हालांकि, सिंह के साथ हुसैन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के द्वारा पार्टी के टिकट का वितरण सिर्फ योग्यता आधारित है।

इसे भी पढ़िए :  मथुरा: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 10 लोगों की मौत