यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे मुलायम के बहू-बेटे, बीजेपी करेंगे ज्वाइन?

0
अपर्णा यादव

यूपी की राजनीति में एकबार फिर अटकलों का बाजार गर्म है। दरअसल समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  'दिव्यांग' पर भड़के योगी के मंत्री, कहा- लूला-लंगड़ा क्या सफाई कर पाएगा?

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ दिनों से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रुके हैं, और सभी बैठकें वहीं पर कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने बड़े अंतर से हराया था।

बात दें कि अपर्णा यादव पिछले कुछ समय से लगातार राजनीति में एक्टिव रही हैं। अपर्णा यादव राजनीति में आने से पहले भी सामाजिक कार्य करती रही हैं। अपर्णा ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है।

इसे भी पढ़िए :  केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, तीन की हुई गिरफ्तारी