उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सभी मदरसों को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भेजे हैं। योगी सरकार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मदरसों में होने वाले कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाए। यह पहला मौका है जब ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।
आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया गोरखपुर शाखा के जनरल सेक्रेट्ररी हाफिज नजरे आलम कादरी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार प्रातः 8 बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान व प्रातः 8।10 बजे से स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों का प्रस्तुतिकरण व अन्य सांस्कृतिक प्रोग्रामों का आयोजन करने के साथ उनकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने का निर्देश जारी किया है।