मनचलों पर कसेगी लगाम, गुड़गांव में शुरू हुआ ‘रोमियो फ्री’ अभियान

0
'रोमियो फ्री'

एमजी रोड पर शराब पीकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर लगाम लगाते हुए गुड़गांव पुलिस ने ‘रोमियो फ्री’ अभियान की शुरुआत की है। जिसके दौरान सरकार ने 50 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो शराब पीकर सड़क पर आशिलील हरकतें करते फिरते हैं। इन मजनुओं पर नकेल कसने के चलते गुरुग्राम ने तीसरी बार यह ‘रोमियो फ्री’ अभियान चलाया है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, गुरुग्राम-फरीदाबाद में अब भी वसूला जा रहा है टैक्स

इस अभियान में पुलिस अपनी टीम की ट्रेंड महिला पुलिस कर्मियों को सहारा मॉल, जेएमडी मॉल, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर तैनात करती है। उनके साथ सादी वर्दी में पुरुष पुलिस कर्मी भी मौजूद होते हैं जैसे ही कोई मनचला महिला पुलिस कर्मी के साथ छेड़छाड़ या सड़क पर अश्लील हरकत करता नज़र आता है। पुलिस तुरंत उसे पकड़ कर गाड़ी में बैठा देती है। कुछ मजनू तो पुलिस से भी नहीं डरते और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर देते हैं। इस अभियान के दौरान कई ऐसे मनचले भी मिले जो अपने कपड़े उतारकर पुलिस के साथ ना केवल मारपीट करने लगे बल्कि गंदी गंदी गलियाँ देने पर उतर आए। रोमियो फ्री अभियान में कई युवक गिरफ्तार होते हैं जिन्हें कानूनी कार्यवाही कर छोड़ दिया जाता है। बिगड़ते माहौल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस प्रत्येक अभियान में पुलिस 50 से ज़्यादा लोगों को पकड़ती है।

इसे भी पढ़िए :  रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों पर आज होगी बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई