राजधानी दिल्ली के पास रायन पब्लिक स्कूल के गुड़गांव शाखा में क्लास 2 के एक छात्र का शव स्कूल के बाथरूम से बरामद किया गया है। इस घटना की सूचना से स्कूल में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि भोंडसी स्थित रायन पब्लिक स्कूल के 7 साल के इस छात्र की हत्या गला रेतकर की गई है। उसकी लाश के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। बच्चे के शरीर पर कई घाव के निशान भी हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।