जहां ट्रंप के विरोध में रैली हो रही थी वहीं हो गई फायरिंग, कई घायल

0
मौत

सियाटेल : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप की चौंकाने वाली जीत के बाद हो रही एक विरोध रैली में फायरिंग की खबर है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह रैली अमेरिकी शहर सियाटेल में निकाली जा रही थी। स्थानीय पुलिस ने बुधवार रात टि्वटर पर बताया कि वह उन रिपोर्ट्स की जांच कर रही है, जिनके मुताबिक प्रदर्शन वाली जगह के करीब हुई फायरिंग की चपेट में कई लोगों के आने की आशंका जताई गई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इस फायरिंग का प्रदर्शन से कोई सीधा संबंध है कि नहीं। सियाटेल पुलिस ने कहा कि घटना से जुड़ी जानकारी मिलते ही तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

f1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग बुधवार शाम सात बजे उस वक्त हुई जब ट्रंप विरोधी रैली हो रही थी। यह प्रदर्शन वेस्टलेक मॉल के नजदीक शुरू हुआ। बाद में लोग शहर की सड़कों पर मार्च निकाल रहे थे। पांच लोगों को गोलियां लगने की आशंका जताई गई है। इनमें से दो की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। आरोपी संदिग्ध अभी भी पुलिस की शिकस्त से बाहर है।

इसे भी पढ़िए :  ...जब मां ने अपनी ही बेटी के मर्डर का देखा 'फेसबुक लाइव'