अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा आ चुका है जहां डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने हैं तो वहीं आम चुनाव में भारतीय मूल के 5 अमेरिकियों ने शानदार जीत हासिल की है। इस बार अमेरिकी कांग्रेस में भारतवंशियों का जाना तय है। ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय मूल के लोग अमेरिकी कांग्रेस में दस्तक देंगे।
इस बार के चुनाव में भारतीय महिलाओं ने अपना परचम लहराया है। 1000 का 51 वर्षीय कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेट का चुनाव जीतकर इतिहास रचा हैं। वह यह चुनाव जीतने वाली पहली भारतवंशी हैं। इससे पहले वह दो बार कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं। इसके अलावा 51 वर्षीय प्रमिला जयपाल ने सिएटल से प्रतिनिधि सभा (अमेरिकी संसद का निचला सदन) की सीट जीत ली है। यह कामयाबी पाने वाली वह पहली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला हैं। वह राजा कृष्णमूर्ति के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधि सभा में प्रवेश करेंगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर के बाकी अंश
































































