रमजान में भी दुबई में बेची जा रही शराब

0

दुबई, अपनी इमारतों, नाइट लाइफ और शॉपिंग के लिए जाने जानेवाले संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में टूरिस्म एंड कॉमर्स मार्केटिंग ने इस रमज़ान के दौरान एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। ये फैसला दरअसल शराब की बिक्री से जुड़ा हुआ है। अब रमज़ान के महीने में दिन के दौरान भी लोग शराब खरीद सकेंगे। इसके अलावा दिन में लोग बार में जा कर हल्का म्यूजिक और शराब का मज़ा ले सकेंगे। हालांकि इन जगहों पर ऐसे शीशे लगे होंगे
जो पारदर्शिता रोकने वाले होंगे। इसके पहले शराब खरीदने के लिए लोगों को शाम का इंतज़ार करना पड़ता था। चूंकि लोग दिन में रोज़ा रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूट्यूब से ऐसे कमाएं पैसे