हर हर महादेव के नारों से गूंज उठी घाटी, अमरनाथ यात्रा पर पहला जत्था रवाना

0

हिन्दूओं के तीर्थस्थल अमरनाथ की यात्रा का पहला जत्था आज जम्मू से रवाना कर दिया गया है।यह हर साल होने वाली यात्रा है। इस जत्थे में 30 गाड़ियां, 1138 श्रद्धालु और 150 साधु शामिल हैं। इस जत्थे को सूबे के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने हरी झंडी दिखाई। ये यात्रा शनिवार से शुरु होगी।जम्मू,पहलगाम और बालटाल में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहें हैं। यात्रा में कोई रुकावट ना हो इसके मद्देनज़र सभी रास्तों पर सीआरपीएफ़ और जम्मू कश्मीर पुलिस की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। हाल के दिनों में जिस तरह से आतंकी घटनाएं हो रही है,उसी के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं लेकिन मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश की सम्भावना जाहिर की है। इसी बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार से दो दिनों की जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं। वह सूबे में सुरक्षा और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। राजनाथ सिंह सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती,राज्य पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक कर हाल की आतंकी घटनाओं कीस समीक्षा करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के बिगड़े बोल, कहा पाकिस्तान कश्मीर में सैनिक भेजे