मंगोलिया को भारत की मदद पर बौखलाया चीन, अब दे रहा धमकी

0
मंगोलिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत द्वारा मंगोलिया को दी गई एक बिलियन डॉलर की मदद को ‘घूस’ बताते हुए चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि अगर चीन-नेपाल के बीच बनाई जा रही कार्गो ट्रेन प्रॉजेक्ट का विरोध किया जाता है तो भारत को ‘अंतहीन मुश्किलों’ का सामना करना पड़ेगा। भारत का ऐसा मानना है कि चीन के इस प्रॉजेक्ट के पूरा हो जाने पर नेपाल में भारतीय सामान की बिक्री पर भारी असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  ड्रेगन की दादागिरी, विवादित द्वीप पर चीन ने सरेआम किया कब्जा, बनाया एयरफोर्स स्टेशन

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, ‘नेपाल के साथ रेल-रोड संपर्क को बढ़ावा देने की कोशिशों के जवाब में भारत भी चीन के पड़ोसी मंगोलिया के साथ अपने संबंध बढ़ा रहा है। इसके लिए भारत ने मंगोलिया को एक बिलियन डॉलर की ‘घूस’ दी है।’ अखबार ने जोर देते हुए कहा है कि तिब्बत के धार्मिक गुरू दलाई लामा की उलानबाटार यात्रा का विरोध करते हुए चीन ने पड़ोसी देश मंगोलिया की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। भारत ने इस रोक से बुरी तरह प्रभावित मंगोलिया को साल 2015 में एक बिलियन डॉलर की मदद की पेशकश की थी।

इसे भी पढ़िए :  साल में पहली बार भारत और चीन के बीच युद्ध का खतरा सबसे अधिक : वॉशिंगटन पोस्ट

इस आर्टिकल में लिखा गया है, ‘चीन, मंगोलिया के साथ भारत के सहयोग के प्रति इतना संवेदनशील नहीं है लेकिन अगर यह सहयोग चीन का विरोध करने के लिए किया जा रहा है तो चीन इसे सहन नहीं करेगा। मंगोलिया की अर्थव्यवस्था 90 पर्सेंट तक चीन पर निर्भर है। ऐसे में वहां की अर्थव्यवस्था पर चीन का प्रभाव हाल-फिलहाल में भारत द्वारा समाप्त किया जाना असंभव है इसलिए एक बिलियन डॉलर की घूस देकर भी भारत के प्रयास बेकार जाएंगे।’ बता दें कि पिछले साल मई में पीएम नरेंद्र मोदी की मंगोलिया यात्रा के दौरान भारत ने मंगोलिया को इस सहायता की पेशकश की थी।

इसे भी पढ़िए :  फिलीपींस: जेल पर विद्रोहियों ने किया हमला, 150 से अधिक कैदी फरार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse