मंगोलिया को भारत की मदद पर बौखलाया चीन, अब दे रहा धमकी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

तिब्बत के रास्ते चीन-नेपाल के बीच नए रेल-रोड कार्गो प्रॉजेक्ट बचाव करते हुए इस आर्टिकल में कहा गया है कि इस कदम से नेपाल और चीन के बीच व्यापार में बढ़ोतरी होगी। चीन के सरकारी मीडिया ने बताया है कि पिछले शुक्रवार को ही 2.8 मिलियन डॉलर का माल लेकर दर्जनों ट्रक कपड़े, उपकरण, इलैक्ट्रॉनिक्स व अन्य सामान लेकर चीन से नेपाल की तरफ रवाना हुए हैं। यह नई रेल-रोड कार्गो सर्विस तिब्बत के गुआंगडोंग और नेपाल को जोड़ती है। सरकारी अखबार ने कहा, ‘चीन के इस कदम का यह अर्थ नहीं है कि भारत का सामान बाजार से बाहर हो जाएगा। बल्कि भारत को चीन के अन्य देशों के साथ बढ़ते सहयोग के मामले में अत्यधिक संवेदनशीलता से बचना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन: सूटकेस में मिली भारतीय मूल की महिला का शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

चीन के सरकारी अखबार ने धमकाते हुए लिखा है, ‘अगर भारत ने नेपाल में चीन द्वारा निर्यात किए गए सामान को भारतीय सामान के विरोध के तौर पर देखा तो भारत को इससे ‘अंतहीन मुश्किलों’ का सामना करना पड़ सकता है।’ बता दें कि पिछले हफ्ते ही इस अखबार में एक और आर्टिकल छपा था जिसमें मंगोलिया को धमकाते हुए कहा गया था, ‘भारत से मदद मांगकर चीन-मंगोलिया के संबंध और जटिल हो सकते हैं और हमारा मानना है कि आर्थिक परेशानियों से जूझता देश इससे सबक सीखेगा।’

इसे भी पढ़िए :  राजनयिक मदद की अपील ठुकराए जाने के बाद...भारत ने पाकिस्तान को सौंपी जाधव की मां की अपील
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse