अब असम में कारोबारी के घर से मिले डेढ़ करोड़ के 500 और 2000 के नए नोट

0
गुवाहाटी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

असम पुलिस सीआईडी ने सोमवार को गुवाहाटी के एक कारोबारी के घर से डेढ़ करोड़ रुपए की रकम बरामद की। पूरी रकम 500 और 2000 रुपए के नए नोटों में मिली है। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। सीआईडी के डीआईजी रौनक अली हजारिका ने कहा, ”हरजीत सिंह बेदी के घर से हमने अभी तक 500 और 2000 के नए नोटों में कम से कम डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए हैं। वह शहर में एक रेस्‍तरां और बार के मालिक हैं। उन्‍होंने दावा किया है कि उनके पास यह साबित करने के दस्‍तावेज हैं कि यह काला धन नहीं है, हमनें आयकर विभाग से मामले की जांच करने को कहा है।” छापेमारी की शुरुआत कारोबारी के बेलतोला क्षेत्र में स्थित फ्लैट से शुरू हुई, जो अभी तक जारी है। हजारिका ने कहा कि पुलिस ‘बड़े’ फ्लैट का हर कमरा खंगाल रही है। डीआईजी ने कहा, ”नए करेंसी नोटों की यह पहली इतनी बड़ी बरामदगी है और हम जांच कर रहे हैं कि कारोबारी ने इतनी रकम कैसे जुटाई होगी।” दो दिन पहले, सीआईडी ने गुवाहाटी के हतीगांव एरिया में एक और कारोबारी से 2,000 रुपए के नोटों में 80 लाख रुपए की बरामदगी की थी।

इसे भी पढ़िए :  जाधव मामले से भटकाने को पाक ने चली नई चाल, कहा- 3 RAW एजेंट पकड़े

सोमवार को दिल्‍ली पुलिस ने भी बड़ी बरामदगी की। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में छापेमारी में एक लॉ फर्म से 13 करोड़ रुपए जब्त किए गए। इनमें से 2.6 करोड़ रुपए के नए नोट हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने यह छापेमारी टीएंडटी लॉ फर्म पर शनिवार (10 दिसंबर) रात की। कुल लगभग 13.5 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। इनमें से 2.62 करोड़ रुपए हाल ही में जारी 2000 रुपए के नये नोटों में हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के पास से बरामद हुए 2 हजार रुपए के 926 नए नोट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse