शरद यादव ने मोदी सरकार पर ट्वीट कर बोला हमला

0
SHARAD YADAV
शरद यादव ने मोदी सरकार पर ट्वीट कर बोला हमला (फाइल फोटो)

जदयू के वरिष्ठ नेता ने रविवार की सुबह एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘न ही विदेशों में जमा कालाधन भारत लाया गया है, जो कि सत्ता में बैठी पार्टी का मुख्य स्लोगन था और न ही पनामा पेपर्स मामले में जिनका नाम है उनमें से किसी को पकड़ा गया है।’ इससे पहले भी शरद यादव ने शुक्रवार और शनिवार को भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए थे।

;

उन्होंने अपने एक ट्वीट में ये भी लिखा कि फसल बीमा योजना सरकार की और बड़ी असफलता है जिससे केवल प्राइवेट कंपनियों को लाभ हो रहा है। गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शरद यादव ने मुझसे फोन पर बात की और कहा कि वो हमारे साथ हैं।

इसे भी पढ़िए :  RJD नेताअों ने BJP नेता के घर बांधी बूढ़ी गाय, लालू यादव पर मुकदमा दर्ज

Click here to read more>>
Source: NBT