बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी के दो और बसपा के एक विधायक के इस्तीफे के बाद अब सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के एनडीए में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में खुद शिवपाल सिंह यादव ने साफ किया कि उन्हें इस तरह का कोई ऑफर नहीं मिला है। ये प्रायोजित खबरें हैं।रविवार को शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। वहीं मुलायम से जेडीयू सांसद शरद यादव की भी मुलाकात हुई। हालांकि मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव मीडिया से बचते ही नजर आए।