रूस और तुर्की दोनों सीरिया में चल रही जंग का हिस्सा है। अब तक सीरिया से करीब 20 लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं। तुर्की, सीरियाई प्रेसिडेंट बशर-अल-असद का विरोधी है, जबकि रूस असद के सपोर्ट में है। बता दें कि अमेरिका भी असद और उनकी सेना का विरोध करता है।
आपको बता दें कि मंगलवार को सीरिया के मुद्दे पर रूस के नेतृत्व में ईरान और तुर्की के साथ मॉस्को में त्रिपक्षीय बैठक होनी है। इसमें तीनों देश के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, मोहम्मद जावेद जरीफ और मेवलुत कवुसोलु को भाग लेना है।
हालांकि रूस ने कहा है कि इस हमले का बैठक पर कोई असर नहीं होगा। मीटिंग तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी।
राजदूत की हत्या की पूरी दुनिया में निंदा
तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैयप अर्दोआन ने कहा है कि ये हमला तुर्की और रूस के संबंधों को खराब करने के मकसद से किया गया है। राष्ट्रपति अर्दोआन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर इस हमले के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जो लोग रूस और तुर्की के संबंध को ख़राब करना चाहते हैं उनका मकसद पूरा नहीं होगा।
अगले स्लाइड में देखिए- इस खूंखार हत्यारे और आर्ट गैलरी में गोलीबारी के दौरान की तस्वीरें और वीडियो































































