फ्रांस की अदालत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख ‘क्रिस्टीन लेगार्द’ को ठहराया दोषी

0
क्रिस्टीन लेगार्द
फ्रांस की अदालत ने आईएमएफ प्रमुख को दोषी ठहराया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली, आज फ्रांस की एक अदालत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द को एक मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने फ्रांस का वित्त मंत्री रहते लेगार्द को एक उद्योगपति को बड़ी राशि का भुगतान किये जाने के मामले में लापरवाही बरतने का दोषी ठहराया। हालांकि, मामले का दिलचस्प पहलू ये है कि क्रिस्टीन पर कोई जुर्माना नहीं होगा और न ही जेल की सजा होगी।

इसे भी पढ़िए :  भारत-मलेशिया ने मिलकर पाकिस्तान और चीन को चेताया!

क्रिस्टीन को एडिडास स्पोर्ट्स ब्रांड को क्रेडिट लायोनाइस बैंक को बेचे जाने को लेकर उद्योगपति बर्नार्ड तातेई को बतौर मुआवजा 40.4 करोड़ यूरो (42.2 करोड़ डालर) दिये जाने को चुनौती देने में विफल रहने को लेकर दोषी पाया गया।

इसे भी पढ़िए :  जानिए ओबामा सहित दुनिया के नेता कितनी कीमत की घड़ी पहनते है

आईएमएफ प्रमुख के वकील ने कहा कि वर्ष 2007 से 2011 के बीच फ्रांस की वित्त मंत्री रही क्रिस्टीन निर्णय सुनने के लिये पेरिस की अदालत में मौजूद नहीं थी। वह उस समय वाशिंगटन में थी जहां आईएमएफ का मुख्यालय है।

साठ साल की क्रिस्टीन के मामले की सुनवाई ‘कोर्ट आफ जस्टिस आफ द रिपब्लिक’ ने की। इस न्यायाधिकरण में न्यायाधीश तथा संसद सदस्य होते हैं जो पद पर रहते गलत काम करने वाले फ्रांस के मंत्रियों के खिलाफ सुनवाई करता है। उधर, वाशिंगटन में आईएमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फैसले पर चर्चा के लिये एजेंसी के निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में तख्तापलट नाकाम होने के बाद 3,000 सैनिक लिए गए हिरासत में, 2,745 जजों को हटाया गया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse