आम आदमी पार्टी ने पूर्व अधिकारी ‘गोम्स’ को बनाया गोवा का सीएम उम्मीदवार

0
एल्विस गोम्स

दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने गोवा में अपने सीएम के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आप पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्स को गोवा में मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज दक्षिणी गोवा के कुनकोलिम में एक रैली के दौराण यह घेाषणा की।

इसे भी पढ़िए :  फ्लोरिडा में गोलीबारी, दो लोगों की मौत और 17 लोग घायल

गोम्स स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। रिटायरमेंट के वक्त गोम्स आईजी जेल तथा शहरी विकास सचिव थे। गोम्स अभी गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष भी हैं। दिल्ली के बाद गोवा दूसरा प्रदेश है जहां आप ने चुनावों के पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  न्‍यूज चैनल के ओपिनियन पोल में AAP की हार पर बिफरे आशुतोष, बोले- क्‍या 11 मार्च को माफी मांगेंगे?

दिलचस्प है कि पार्टी ने पंजाब में किसी को मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक संगठन में असंतोष और विद्रोह की किसी स्थिति को टालने के लिए ऐसा किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बड़बोले काटजू पर सुप्रीम कोर्ट ने कसा सिकंजा, सौम्या रेप केस में हाजिर होने के लिए कहा

पार्टी के एक नेता ने कहा कि पंजाब के विपरीत गोवा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा से हमें फायदा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पार्टी को गोम्स की स्वच्छ छवि से भी उम्मीदें हैं।