चंडीगढ़ : सोनीपत के किसानों ने अपनी जमीन बचाने के लिए चीन के प्रधानमंत्री ली केक्विआंग को खत लिखा है। किसानों ने चीन के प्रधानमंत्री से दरख्वास्त की है कि वांडा ग्रुप ऑफ चाइना के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में हस्तक्षेप करें। हरियाणा सरकार ने खरखोदा में 10 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने के लिए वांडा ग्रुप ऑफ चाइना को काफी जमीन ऑफर की है।
पिछले 5 सालों से करीब 3000 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का विरोध करने वाली कुंदाल की भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने यह खत लिखा है। समिति ने कहा है कि किसानों ने हरियाणा सरकार को जमीन का कब्जा नहीं दिया है। समिति का कहना है कि किसान अपनी अंतिम सांस तक अपनी जमीने बचाने के लिए लड़ते रहेंगे।
करीब 10 हजार परिवारों के समर्थन का दावा करने वाली इस समिति ने नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत अधिक मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा डिवेलप्ड प्लॉट पर किसानों को भी दूसरी सुविधाएं देने की मांग है। समिति ने कहा है कि प्रभावित किसानों ने जमीन अधिग्रहण को चुनौती दी है और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।