ममता का PM मोदी पर हमला, कहा- ‘चाय वाले से अब ‘पेटीएम’ वाले हो गए हैं प्रधानमंत्री’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोमवार(19 दिसंबर) को एक बार फिर निशाना साधा। ममता ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी चाय वाले थे, अब वह पेटीएम वाले बन गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ओला और उबर से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि आम जनता की मुश्किलें समझते हुए वेनेजुएला ने नोटबंदी का फैसला वापस ले लिया, लेकिन मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को नहीं देख रही है। उन्होंने कहा कि लोग नोटबंदी से होने वाली समस्याएं समझते हैं, लेकिन मोदी नहीं समझते।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद सरकार से मिली राहत, सभी नेशनल हाईवे 24 नवंबर तक रहेगें टोल फ्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तय करना पीएम का काम नहीं है कि आम लोग अपनी गाढ़ी कमाई कहां रखेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार ने देश को एक बड़े आर्थिक संकट में धकेल दिया है। आपको बता दें कि नोटबंदी के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत में रह रहा एक शख्स 49 साल बाद बना पाकिस्तानी, मामला कोर्ट में